लालकुआं क्षेत्र में साइबर ठगी के शिकार हुए 2 लोगों की शिकायत के बाद पुलिस ने राजस्थान और उत्तर प्रदेश से चार लोगों को गिरफ्तार किया किया , लेकिन दो आरोपियों ने कोर्ट में फर्जी प्रमाण पत्र दाखिल कर अपने आप को नाबालिक होने का प्रमाण दिया ,जिसके बाद कोर्ट से दोनों को बाल सुधार गृह हल्द्वानी भेजा दिया ,लेकिन पुलिस को दोनों आरोपियों की उम्र को लेकर शक हुआ तो पुलिस की एक टीम जांच के लिए राजस्थान भेजी गई तब जाकर पता चला कि श्रीहरिया इंटर कॉलेज मूडसिरस थाना गोवर्धन जिला मथुरा से फर्जी प्रमाण पत्र बनाए गए हैं ,जिसके आधार पर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य राजेंद्र सिंह के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर फर्जी दस्तावेज बनाने पर मुकदमा दर्ज किया गया है ,इस मामले की आगे जांच जारी है ।

