हरिद्वार

हरिद्वार के कनखल क्षेत्र में भाई बहन पर एक नाबालिग के अपहरण का मामला दर्ज हुआ है । जानकारी के मुताबिक कनखल क्षेत्र की रहने वाली 17 वर्षीय युवती ज्वालापुर किसी काम से गई थी लेकिन वह घर वापस नहीं लौटी उसका मोबाइल भी स्विच ऑफ है ,परिजनों ने लड़की की बहुत ढूंढ खोज की लेकिन उन्हें कोई सफलता नही मिली इसी दौरान किसी ने बताया कि सोनिया नाम की एक महिला और उसका भाई राजू बुंदेला लड़की के साथ देखे गए हैं लेकिन लड़की का कोई सुराग नही मिला जिसके बाद नाबालिग के परिजनों ने सोनिया और उसके भाई के खिलाफ नाबालिग के अपहरण का मामला दर्ज करवाया है , पुलिस ने मामला दर्ज कर लड़की की बरामदगी के लिए कारवाही तेज कर दी है आरोपी भाई बहन भी कनखल क्षेत्र के ही रहने वाले हैं ।
