क्राइम

लेखागार की करतूत , मृतकों को जीवित दिखाकर हड़पी लाखो की पेंशन

नैनीताल

आज दिनांक 21/02/22 को गुलाब सिंह कंबोज, चौकी प्रभारी खैरना द्वारा कोतवाली भवाली में पंजीकृत मु0अ0सं0 03/22 U/S 409/420/467 IPC में धोखाधड़ी में संलिप्त अभियुक्त संजय कुमार पुत्र त्रिलोक राम निवासी स्टाफ हाउस मल्लीताल, उम्र 43 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त द्वारा पूर्व में कोषागार कौश्या कुटोली में लेखाकार के पद पर नियुक्त रहते हुए पद का दुरुपयोग कर 07 मृतक पेंशनरों की पेंशन को अपने खाते में लेकर कीमत लगभग 13,66,931/- रुपए राजकीय धन का गबन किया गया था। जिस पर संबंधित विभागाध्यक्ष द्वारा अभियुक्त को प्रशासनिक आधार पर निलंबित कर कोषागार नैनीताल में संबद्ध किया गया था। कोतवाली भवाली में पंजीकृत धोखाधड़ी के उपरोक्त मुकदमे में आरोपों की पुष्टि होने पर अभियुक्त को नैनीताल पुलिस द्वारा आज कोषागार परिसर नैनीताल से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय नैनीताल पेश में किया गया ।

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

To Top