क्राइम

दुस्साहस – बच्ची से दुष्कर्म और हत्या में स्कूल टीचर गिरफ्तार , 9 दिन बाद मासूम का शव बरामद

बागेश्वर

 

सीमांत जिले बागेश्वर में मासूम से दुष्कर्म और हत्या का मामला सामने आया है, आरोपी एक निजी स्कूल का अध्यापक है। जानकारी के मुताबिक बागेश्वर के रतवे गांव निवासी हत्याआरोपी धीरज तिवारी पुत्र मनोज तिवारी के मकान में एक नेपाली मजदूर परिवार रहता था जिनमें से एक महिला के साथ आरोपी के नाजायज संबंध थे, मासूम बच्ची ने दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था जिस वजह से उसकी हत्या कर दी गई, हत्या करने से पूर्व आरोपी अध्यापक ने बच्ची के साथ दुष्कर्म भी किया और उसके शव को एक गधेरे में फेंक दिया, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, बच्ची के अचानक गायब होने से लोगों ने यह समझा की बच्ची को गुलदार उठाकर ले गया, लेकिन 9 दिन के बाद बच्ची की लाश एक गधेरे में मिली, शक होने पर पुलिस ने जाँच पड़ताल की तो पूरा मामला प्रकाश में आया।

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

To Top