क्राइम

भारी मात्रा में गांजा बरामद , एक ब्यक्ति गिरफ्तार !

अल्मोड़ा जिले के मोहान में एक वाहन से 55 किलोग्राम गाजे की खेप बरामद की गई है गाजे को प्लास्टिक के कट्टों में छुपाकर रखा गया था , संतोष कुमार नाम के एक ब्यक्ति को भी  गिरफ्तार किया गया है उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।पुलिस के अनुसार चेकिंग के दौरान वाहन चालक संतोष जो बिजनौर का रहने वाला है , की तलाशी ली गयी तो पुलिस को चार प्लास्टिक के कट्टों में 55 किलो गांजा मिला आरोपी ग्रामीण इलाको में गांजे की खेप बेचने जा रहा था , मोहान चैक पोस्ट पर तलाशी के दौरान पुलिस को ये बड़ी सफलता मिली है , पकड़े गए गांजे की कीमत 2.5लाख रुपये बताई गई है ।

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

To Top