हल्द्वानी

पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है, मेरठ के रहने वाले एक अंतरराष्ट्रीय नशे तस्कर से करीब 541 ग्राम हेरोइन जिसकी कीमत 60 लाख और 26 ग्राम स्मेक जिसकी कीमत क़रीब 4 लाख बताई जा रही है, बताया जा रहा है की इस पूरे ड्रग की सप्लाई कुमाऊँ के बड़े होटलो और रिसोर्ट में की जाती थी ,एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया की पकड़ा गया आरोपी उत्तरप्रदेश के मेरठ जिले का रहने वाला है जिसका आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। तस्कर सोमदत्त फलावदा मेरठ का रहने वाला है ।डीआईजी कुमाऊँ ने पुलिस टीम को 20 हजार जबकि एसएसपी नैनीताल ने 10 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है ।
