हल्द्वानी

रामलीला में तालीम का प्रशिक्षण दे रहे एक व्यक्ति पर लड़की से छेड़छाड़ का मामला दर्ज हुआ है। हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्र में आजकल जगह जगह रामलीला का मंचन चल रहा है और इसी के तहत लड़कियां भी कई पात्रों की भूमिका निभा रही हैं, इसी रामलीला के एक पात्र की भूमिका निभाने लड़की तालीम के लिए पहुंची तो तालिम का प्रशिक्षण दे रहे व्यक्ति ने उससे छेड़छाड़ कर दी, लड़की ने अपने घर वालों को जब यह बात बताई तो घर वालों ने हल्द्वानी कोतवाली में आरोपी के खिलाफ तहरीर दी जिसके बाद हल्द्वानी कोतवाली में आरोपी के खिलाफ पोक्सो सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
