कुमाऊँ

होटल में सैक्स रैकेट का भंडाफोड , युवक युवतियां आपत्तिजनक हालत में मिले

ऊधमसिंह नगर 

काशीपुर में एक होटल में सेक्स रैकेट की सूचना के बाद एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल की टीम ने छापा मारकर होटल से डेढ़ दर्जन से अधिक युवक युवतियों को आपत्तिजनक हालत में पकडा है जानकारी के मुताबिक काशीपुर में कुंडा थाना क्षेत्र की मण्डी पुलिस चौकी से महज चंद कदमों की दूरी पर एक होटल में यह अनैतिक धंधा चल रहा था । होटल का मालिक और उसका बेटा पूर्व में भी पोक्सो एक्ट में जेल की हवा खा चुके हैं । एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल रुद्रपुर की टीम ने वसंती आर्य के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस की मदद से होटल में छापे मारी की , इस दौरान टीम ने होटल में 20 युवक युवतियो को पकड़ लिया , एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम को मौके से आपत्तिजनक वस्तुएं भी प्राप्त हुई हैं। लम्बे समय से लिखित और मौखिक रूप से होटल में सैक्स रैकेट चलाये जाने की शिकायत मिल रही थी। सभी के विरुद्ध सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है ।

 

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

To Top