हल्द्वानी के टीपी नगर पुलिस चौकी में तैनात एक दरोगा द्वारा बच्ची के साथ छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है । बच्ची के परिजनों ने आज दारोगा को रंगे हाथ पकड़ लिया औऱ बच्ची के माता पिता और पड़ोसियों ने दरोगा की जमकर पिटाई कर दी । दरोगा की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। बताया जा रहा है कि टीपी नगर पुलिस चौकी में तैनात दरोगा मुखानी थाना क्षेत्र के बिठौरिया में रहता है, बच्ची के परिजनो की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, पुलिस का कहना है कि पूरे मामले में जांच की जा रही है।

