उत्तराखंड/हल्द्वानी

हल्द्वानी में पुलिसकर्मी की पत्नी की हत्या क़े मामले में पुलिस ने मोहम्मद अशरफ उर्फ़ भूरा नाम के ब्यक्ति को गिरफ्तार किया है, आरोपी उधम सिंह नगर क़े किच्छा का रहने वाला है, डीआईजी नीलेश आनन्द भरणे ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए कहा की लूट क़े मकसद से पुलिसकर्मी की पत्नी ममता बिष्ट की हत्या कर दी गयी, आरोपी ने महिला क़े घर में ग्रिल लगाने का काम किया था, और वह फिर से काम के बहाने लूट करने महिला के पास आया था, महिला ने उसे पहचान लिया और आरोपी को पानी पीने के लिए पूछा, आरोपी हैलमेट पहने हुए था, पहचान होने की वज़ह से उसने लूट करने का इरादा बदला और महिला को घर में अकेला देख हथौड़े से उसके सिर पर वार कर महिला की हत्या कर दी, और ज्वैलरी लेकर मौके से फरार हो गया। लूटी गई नकदी और जेवरात भी पुलिस ने आरोपी से बरामद किये हैं, हत्या में इस्तेमाल किया गया हथोड़ा और मोटरसाइकिल भी पुलिस ने अपने कब्जे में लिए हैं ।
