हलद्वानी
प्रदेश में अचानक आपराधिक घटनाओं में बढोत्तरी दर्ज की जा रही है चाहे महिलाओं के साथ छेड़छाड़ हो या अन्य क्राइम की घटनाएं ,अपराधियों की लगातार धरपकड़ के बाबजूद कानून का ख़ौफ़ नजर नही आ रहा, ताजा मामला महिला पार्षद से छेड़छाड़ का है, एक महिला पार्षद ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि करवा चौथ के रात करीब 8:15 बजे अपने पति के साथ सुनार की दुकान में खरीदारी करने के लिए गई थी। इसी दौरान वहां पर मौजूद कुछ युवकों ने पार्षद के साथ छेड़खानी की।
मनचलों ने पार्षद के ऊपर अमरूद का टुकड़ा फेंका और साथ में अभद्र टिप्पणी भी की। इस घटना के बाद महिला पार्षद ने युवकों के खिलाफ हल्द्वानी कोतवाली में तहरीर दी है और पुलिस से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। एसएसआई विजय मेहता ने बताया की पुलिस को तहरीर मिल चुकी है, 4 युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।
