काशीपुर

गांव गोपीपुरा में एक शख्स ने अपने सगे मामा की हत्या कर दी , हत्या आरोपी का अपनी ही मामी से प्रेम प्रसंग चल रहा था जिस का विरोध करना मामा को भारी पड़ गया और भांजे ने उस को मौत के घाट उतार दिया । बीती रात ग्राम गोपीपुरा निवासी बुध सिंह पुत्र शिवचरण ने पुलिस को तहरीर दी थी कि उसका भाई ब्रजमोहन अचानक घर से गायब हो गया है , पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल कर बृजमोहन की तलाश शुरू की जिसके बाद उसका शव सुनसान जगह से बरामद हुआ , बृजमोहन अपने भांजे सौरभ पर बहुत विस्वास करता था, लेकिन सौरभ अपनी ही सगी मामी से प्यार करने लगा था , जब उसके मामा बृजमोहन को इस बात की भनक लगी तो उसने इसका विरोध किया । इसी बात को लेकर दोनों मामा भांजे में तनातनी रहने लगी , फिर मामी ने भांजे के साथ मिलकर षड्यंत्र रचा की ब्रजमोहन को ठिकाने लगाना जरूरी है, इसी के चलते भांजे सौरभ ने उसको सुनसान इलाके में ले जाकर पहले जमकर शराब पिलाई और फिर उसके सिर में पत्थर मारकर उसे घायल कर दिया और अपने ही पायजामे से उसका गला घोट कर हत्या कर दी ,लेकिन कानून के लंबे हाथों से वह बच न सका घटना के महज दो घण्टे बाद पुलिस ने उसे धर दबोचा ।
ऊधमसिंह नगर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि मामला प्रेम प्रसंग का था जिसके चलते बृजमोहन की हत्या की गई , हत्यारोपी मामी और भांजे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । पुलिस टीम ने मामले का तेजी से खुलासा किया जिसके लिए पुलिस टीम को 5000 ₹ का नगद पुरस्कार भी दिया गया है।
