हल्द्वानी में नाबालिक के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है जिसमे 2 लोगों के खिलाफ पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज किया गया है , टीपी नगर क्षेत्र की रहने वाली नाबालिक 15 अगस्त को घर से स्कूल के लिए निकली थी लेकिन देर शाम तक घर नहीं लौटी परिजनों ने पुलिस में गुमशुदगी दर्ज कराई , पुलिस ने लड़की को बरामद कर पूछताछ की तो जांच में पता चला कि दीपक अधिकारी नाम का आरोपी लड़की को बहला-फुसलाकर काठगोदाम के एक होटल में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म करने के बाद उसे छोड़ दिया ,जब लड़की वहां से ऑटो से अपने घर के लिए निकली तो ऑटो चालक ने उसे पूरे शहर में घुमाया और उसके साथ छेड़खानी की पुलिस ने ऑटो चालक व एक अन्य खिलाफ पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है मामले की जांच जारी है ।

