ऊधमसिंह नगर

सोशल मीडिया से महिलाओं की फोटो चुराकर बुली बाई ऐप पर डालने पर मुंबई पुलिस साइबर सेल ने रुद्रपुर निवासी 18 वर्षीय छात्रा को पकड़ा है , इससे पहले पुलिस कर्नाटक से इंजीनियरिंग के एक छात्र को भी पकड़ चुकी है । महाराष्ट्र पुलिस को शिकायत मिलने के बाद इस मामले में पुलिस ने बेंगलुरु से इंजीनियरिंग के एक छात्र को गिरफ्तार किया फिर महाराष्ट्र पुलिस की एक टीम मोबाइल सर्विलांस के आधार पर रुद्रपुर पहुंची , जहां पुलिस ने आदर्श कॉलोनी से श्वेता नाम की लड़की को गिरफ्तार कर लिया , आरोपी लड़की से पुलिस टीम को दो मोबाइल भी मिले हैं , महाराष्ट्र पुलिस की टीम ने आरोपी लड़की को न्यायालय में पेश कर पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया है , पुलिस टीम मुंबई ले जाकर लड़की से पूछताछ करेगी , माना जा रहा है की लड़की ने बुली बाई ऐप ग्रुप के सदस्यों साथ मिलकर मुस्लिम महिलाओं की तस्वीर नीलामी के लिए पोस्ट की । आरोपी लड़की एप से जुड़े तीन अकाउंट चला रही थी इसलिए लड़की को मुख्य आरोपी माना जा रहा है। मुंबई पुलिस के मुताबिक इस एप से देश विदेश के युथ जुड़े हैं और एप के जरिए विशेष समुदाय की महिलाओं के खिलाफ अशोभनीय टिप्पणी करते हैं , इस एप के जरिये सेलेब्रिटी महिलाओं की तस्वीरें पोस्ट कर बोली लगाई जाती थी।
