मसूरी में आइटीबीपी अकादमी में महिला सिपाही के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है , महिला जवान बॉक्सिंग की खिलाड़ी है , उन्होंने खुद पुलिस कोतवाली पहुंचकर सहकर्मी पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है , कोतवाली में दी गई तहरीर के मुताबिक महिला जवान अकादमी से बाहर अपने परिचित सिपाही मोहन सिंह दानू के कमरे में गई थी ,आरोप है कि वहां सहकर्मी दानू ने पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया , महिला जवान ने घटना की सूचना आइटीबीपी अकादमी में उच्च अधिकारियों को दी थी ,बावजूद इसके जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो महिला जवान ने खुद पुलिस थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई , पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल कर आगे की जांच शुरू कर दी है ।
