क्राइम

एक ही परिवार के चार लोगों के शव बरामद , कानून ब्यवस्था पर उठे सवाल !

 

खटीमा

उधम सिंह नगर के नानकमत्ता थाना क्षेत्र में एक ही परिवार के चार लोगों की लाशे अलग अलग जगहों पर मिलने से मचा हड़कंप मचा हुआ है , सूचना पर पुलिस के उच्चाधिकारी मौके पर पहुंचे लाशों पर चोट के निशान मिलने से परिजनों ने हत्या की आशंका जतायी है , पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है ,नानकमत्ता में बाईपास पुल के पास झाड़ियों में दो शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। शवो की पहचान अजय रस्तोगी पुत्र शिव शंकर रस्तोगी और उदित रस्तोगी पुत्र अनिल रस्तोगी निवासी जिला पीलीभीत यूपी के रुप में हुई। जब पुलिस मृतक अजय रस्तोगी के घर पर पहुंची तो वहां भी दो महिलाओं के शव देखकर सबके होश उड़ गए ।मृतक महिलाओं की पहचान अजय रस्तोगी की माता आशा देवी व नानी शन्नो देवी के रूप में हुई , लाशो पर चोट के निशान मिलने से हत्या की आशंका जाहिर की जा रही है। एक ही परिवार के चार लोगों के शव मिलने से पूरे शहर में सनसनी फैली हुई है । मृतक अजय की नानकमत्ता शहर में आशीर्वाद ज्वैलर्स नाम से दुकान है घटना की खबर मिलते ही  व्यापारियों ने बाजार बंद कर दिया , घटनास्थल पर पहुंची एसपी सिटी ममता बोरा ने बताया की एक ही परिवार के चार लोगों की लाशें मिली हैं , मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस तत्काल जांच में जुट गई है ।

 

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

To Top