क्राइम

दुःसाहस — अपराधियों के हौसले बुलंद , भरी सड़क पर महिला जवान से मारपीट

ऊधमसिंह नगर

 

रुद्रपुर में पीएसी की एक महिला जवान से छेड़छाड़ और जबरदस्ती करने का मामला सामने आया है । उधम सिंह नगर में लगातार अपराधियों के हौसले बुलंद हैं अपराधी अब खाकी पर हाथ डालने से भी परहेज नहीं कर रहे हैं । ताजा मामला रुद्रपुर के डीडी चौक का है , जब पीएसी की एक महिला जवान रिक्शे से बाजार जा रही थी कि तभी रुद्रपुर निवासी एक युवक ने अपनी कार उसके रिक्शे से सटा दी और महिला जवान से जबरदस्ती अपनी कार में बैठने को कहा जब महिला ने इस बात से इनकार किया तो उसने महिला का मोबाइल छीनकर जमीन में पटक दिया और उसे जबरदस्ती कार में बिठाने लगा , महिला जवान के शोर मचाने के बाद युवक वहां से भाग निकला , पीड़ित महिला जवान ने पुलिस को तहरीर देकर केस दर्ज करवाया है जिसमें बताया है कि रुद्रपुर के प्रीत विहार इलाके का रहने वाला मनीष पूर्व में उसका दोस्त था लेकिन उसने अपने विवाहित होने की बात महिला जवान से छुपाई थी जिसके बाद महिला ने उससे दोस्ती तोड़ दी इसी बात का बदला लेने के लिए मनीष ने उसके साथ मारपीट और जबरदस्ती की पुलिस ने महिला जवान की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है ।

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

To Top