कुमाऊँ

चोरों के हौसले बुलंद ,एक साथ पांच दुकानों के तोड़े ताले ,पुलिस टीम पहुंची मौके पर

हल्द्वानी

बीती रात तीनपानी चौराहे पर मोहिनी टेंट हाउस के पास घने कोहरे का फायदा उठाकर चोरो ने 5 दुकानों के ताले तोङकर वहाँ रखी नगदी और समान लेकर फरार हो गए , जानकारी के मुताबिक बीती रात हुई चोरी का पता तब चला जब दुकानदार अपनी दुकान खोलने पहुंचे ,पीङित दुकानदारों ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला तो उसमें कुछ लोग दुकानों के आसपास घूमते दिखाई दे रहे हैं ,एक ब्यक्ति लाठी से बिजली के जलते बल्ब को तोड़ते हुए दिखाई दे रहा है ,क्षेत्र में लालपैथ लैब , स्वयं सहायता समूह , मोबाइल शॉप समेत 5 दुकानों के ताले टूटे हुए थे और अंदर का सारा सामान बिखरा हुआ था ,दुकानदारों ने क्षेत्रीय लोगों के साथ मंडी पुलिस चौकी में घटना के संबंध में तहरीर दी पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज खंगाली है , चोरो की पहचान की जा रही है ।
शहर में हुई एक साथ पांच दुकानों में चोरी की वारदात से पुलिस की गश्त पर भी सवाल उठने लगे हैं ,स्थानीय लोगों का कहना है कि एक हफ्ते पहले भी एक कॉस्मेटिक की दुकान का ताला तोड़ा गया था लेकिन पुलिस ने मामले का कोई संज्ञान नही लिया और ना ही क्षेत्र में रात्रि गश्त की जा रही है जिस वजह से अराजक तत्वों के हौसले बुलंद हैं , आचार संहिता लगी है रात्रि कोविड कर्फ्यू लगा है धारा 144 भी लगी है लेकिन चोर बेख़ौफ़ घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं , मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने जल्द मामले का खुलासा करने की बात कही है ।

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

To Top