नैनीताल के होटल में पर्यटक महिला की हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है ,हत्या के मुख्य आरोपी दीक्षा के लिवइन रिलेशन पार्टनर ऋषभ उर्फ इमरान को पुलिस ने उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से गिरफ्तार किया है , ऋषभ उर्फ इमरान ने पुलिस से पूछताछ के दौरान कई अहम खुलासे किए हैं , गौरतलब है कि 15 अगस्त की रात को दीक्षा मिश्रा की होटल के कमरे में गला दबाकर हत्या कर दी गई थी और आरोपी इमरान होटल से रातों-रात फरार हो गया था , पुलिस अधिकारियों के मुताबिक पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि वह दीक्षा के साथ लंबे समय से लिव इन रिलेशन में रह रहा था ,महिला की एक बेटी भी उसके साथ रहती थी , इमरान कबाड़ी का काम करता था जबकि दीक्षा एक रियल स्टेट कम्पनी में मैनेजर थी और उसका इटावा में उसके पति से तलाक का केस चल रहा था ,लेकिन पिछले 2 महीनों में दोनों के बीच कई बार झगड़ा और कहासुनी हुई ,15 अगस्त की रात को जब नैनीताल के होटल में दीक्षा के जन्मदिन की पार्टी चल रही थी तब भी दीक्षा और इमरान के बीच झगड़ा हुआ था ,जिसके बाद देर रात ऋषभ उर्फ इमरान ने दीक्षा मिश्रा की गला दबाकर हत्या कर दी और रातों-रात होटल से फरार होकर नोयडा पहुंच गया ,आरोपी महिला का मोबाइल फोन भी साथ ले गया ताकि कोई सबूत पुलिस के हाथ न लगें , पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है ।

