क्राइम

मां के सामने ही बेटे की हत्या , बाइक लेकर फरार हुए बदमाश

रुद्रपुर

 

अपनी मां के साथ मोटरसाइकिल पर रुद्रपुर जा रहे एक युवक की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी ,जानकारी के मुताबिक रामपुर रुद्रपुर हाईवे पर रेलवे फाटक के पास खुद बदमाशों ने बाइक सवार संदीप सिंह नाम के युवक को रोका और उससे बाइक छीनने की कोशिश की विरोध करने पर बदमाशों ने संदीप को गोली मार दी घायल संदीप को राहगीरों द्वारा एक निजी अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसने दम तोड़ दिया , संदीप के गिरते ही बदमाश उसकी बाइक लेकर फरार हो गए , संदीप के साथ मोटरसाइकिल पर उसकी मां चरणजीत कौर भी थी बुजुर्ग माँ ने भी अपने बेटे को बचाने का प्रयास किया लेकिन बदमाशों ने मां के सामने बेटे को गोली मार दी ।

हत्या का कारण बाइक की किश्त न दे पाना बताया जा रहा है रुद्रपुर समेत तमाम शहरों में फाइनेंस कंपनियां को जाल बिछा हुआ है अक्सर फाइनेंस कम्पनियों द्वारा लोगों के साथ अभद्रता के मामला सामने आते हैं  रुद्रपुर पुलिस के मुताबिक मामले की जांच यूपी पुलिस कर रही है ,  मां के सामने ही दिन दहाड़े हुए इस हत्याकांड से हर कोई सन्न है ।

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

To Top