रुड़की

भगवानपुर पुलिस ने एक दिन पहले चोरी हुए माल से भरे ट्रक को खानपुर चौक से बरामद किया है , ट्रक के साथ दो चोरों को भी गिरफ्तार किया गया है , पकड़े गए शातिर दिनेश और गौरव है जो मूल रूप से उत्तर प्रदेश के निवासी है। 24 अप्रैल को भगवानपुर निवासी श्रवण कुमार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि इमली रोड़ से उसका चोकर से भरा ट्रक चोरी हो गया है जिसमें लगभग 300 बोरी चौकर भरा था। इस सूचना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था। एसपी देहात परमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि देर रात पुलिस ने चेकिंग अभियान शुरू किया और खानपुर के पास से पुलिस ने मय माल के ट्रक को बरामद कर लिया। चोरी के ट्रक को दिनेश निवासी कृष्णा नगर फिरोजाबाद चला रहा था जबकि उसके साथ गौरव निवासी मुरादाबाद भी मौजूद था। पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो आरोपी ने बताया कि उन्होंने माल सहित ट्रक को चोरी किया था । पुलिस के मुताबिक दिनेश की गौरव से पहले जान पहचान थी वो पंजाबी ढाबे भगवानपुर में काम करता था , दोनों ने ही ट्रक चोरी करने की योजना बनाई थी।उन्होंने बताया कि जब वह ट्रक चोरी करके बाहर ले जा रहे थे तभी उन्हें पुलिस ने दबोच लिया। फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस के अनुसार ट्रक में लगभग 25 लाख का चोकर था जिसे दोनों ने ठिकाने लगाने की पूरी योजना बनाई थी । पुलिस दोनों आरोपियों का अपराधिक इतिहास खंगाल रही है।
