कुमाऊँ

अवैध कच्ची शराब के साथ दो गिरफ्तार

हल्द्वानी

जनपद नैनीताल में अवैध शराब मादक पदार्थों के विरुद्ध जारी अभियान में शांतनु पराशर क्षेत्राधिकारी लालकुआ के निर्देशन में गठित पुलिस टीम द्वारा आज कोतवाली लालकुआ क्षेत्र में शान्ति व्यवस्था/ वाहन चेकिंग के दौरान चौकी प्रभारी हल्दुचौड़ जगदीप सिंह नेगी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा समीर फुलारा पुत्र श्री जगदीश फुलारा को 76 पाउच कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया , अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली लालकुआं में धारा 60 आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कराया गया है ।

वहीं थाना मुखानी में वाहन चैकिंग के दौरान नीरज चौहान प्रभारी चौकी आम्रपाली ने अभियुक्त जयपाल सिंह पुत्र श्री रेशम सिंह को मोटरसाइकिल संख्या UK06 AK 1565 से 104 पाउच अवैध कच्ची शराब की तस्करी करते हुए जंगलात बैरियर लामाचौड़ से गिरफ्तार किया।
थाना मुखानी में अभियुक्त के विरुद्ध धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है।

 

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

To Top