क्राइम

सोलर लाइटों की बैटरी चुराने वाले दो शातिर पुलिस के हत्थे चढ़े

लालकुआं

लालकुआँ कस्बा क्षेत्र एवं हल्दूचौड क्षेत्र में लगी सोलर बैटरियों के चोरी होने की सूचना काफी दिन से प्राप्त हो रही थी जिस संदर्भ में थाना लालकुआं पर सोलर बैटरी चोरी के संबंध में दो अभियोग क्रमशः दिनांक 16/1/22 को fir no 15/22 धारा 379 भादवि जिसमें ग्राम प्रधान हरेन्द्र असगोला ग्राम प्रधान बमेठा बंगर केशव हल्दूचौड़ की तहरीर पर एवं दिनांक 25/1/22 को अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत लालकुआ की तहरीर पर सोलर बैटरी चोरी करने के दो अभियोग अज्ञात के विरुद्ध पंजीकृत किये गये।
अभियोग पंजीकरण के उपरान्त अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी के आदेशानुसार, क्षेत्राधिकारी महोदय लालकुआ के पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक लालकुआ के नेतृत्व में थाना स्तरीय 02 पुलिस टीमों का गठन किया गया। जिनके द्वारा कड़ी लगन व मेहनत से एवं सुरागरसी-पतारसी करते हुए आस-पास के क्षेत्रों के करीब 30 सी.सी.टी.वी. कैमरो की फुटेज देखने एवं लगनता से निरन्तर कार्य करते हुए दो अभियुक्तों को विभिन्न स्थानों से चोरी गयी 16 बैटरियों एवं बैटरी चोरी में प्रयुक्त साईकिल व ब्लैड, प्लास आदि सामानों के साथ हल्दूचौड़ व वर्मा कालोनी लालकुआ से गिरफ्तार किया गया है।
अभियोग में माल बरामदगी के आधार पर विवेचक उ0नि0 जगदीप नेगी कोतवाली लालकुआँ जनपद नैनीताल व उ0नि0 रजनी आर्या कोतवाली लालकुआँ जनपद नैनीताल द्वारा धारा 411 भादवि की वृद्धि की गयी है।
बरामद बैटरियो की अनुमानित लागत करीब 2 लाख 75 हजार रुपये है।

 

नाम, पता अभियुक्त

1- प्रकाश सुयाल पुत्र पूरन चन्द्र सुयाल निवासी संजयनगर हनुमान मंदिर बिन्दुखत्ता लालकुआं, उम्र- 29 वर्ष।

2- सेवा राम पुत्र नत्थुलाल निवासी गौतिया सिंह बहेड़ी थाना बहेड़ी जिला बरेली उ०प्र० उम्र 55 वर्ष हाल निवासी वर्मा कालोनी थाना लालकुआं जिला नैनीताल

बरामदगी

अभियुक्तों के कब्जे से एफ.आई.आर. नम्बर 15/22 से सम्बन्धित एक सोलर बेटरी व घटना में प्रयुक्त साईकिल तथा

एफ.आई.आर. नम्बर 29/22 से सम्बन्धित 15 बैटरिया बरामद की गई।

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

To Top