क्राइम

हल्दूचौड़ क्षेत्र में विधवा महिला से छेड़छाड़ मारपीट ,महिला को अधमरा कर मोबाइल व गहने लेकर फरार हुआ आरोपी

लालकुआं

 कोतवाली क्षेत्र के हल्दुचौड इलाके में दूध देने जा रही एक विधवा महिला से छेड़छाड़ में असफल रहने के बाद युवक ने महिला पर हमला कर दिया और उसे घायल कर उसका मोबाइल और गहने लेकर फरार हो गया पीड़िता की शिकायत पर लालकुआं कोतवाली में मामला दर्ज कर लिया गया है ।
जानकारी के अनुसार हल्दुचौड जग्गी निवासी नीतू पांडे पत्नी स्वर्गीय हरीश चंद पांडे द्वारा कोतवाली में तहरीर दी गई है कि गुरुवार प्रातः 6:00 बजे जब वह दूध की बाल्टी लेकर दूध देने जा रही थी तभी पीछे से उसके पड़ोसी मनोज ने आकर उसे पकड़ लिया , जब महिला ने इसका विरोध किया तो मनोज ने महिला से मारपीट शुरू कर दी , और डंडे से महिला पर वार कर दिया ,हमले में महिला का हाथ टूट गया और दूसरे हाथ में भी गंभीर चोट लगी , महिला के सिर में भी कई टांके लगे हैं ,युवक महिला को अधमरा कर उसका मोबाइल और गहने लेकर फरार हो गया , स्थानीय लोगों ने महिला को अस्पताल पहुंचाया और घटना की सूचना पुलिस को दी ,अस्पताल से उपचार के बाद महिला ने कोतवाली पहुंचकर पूरी घटना की लिखित जानकारी पुलिस को दी है ,लालकुआं कोतवाली प्रभारी संजय कुमार ने बताया है कि पीड़िता से पुलिस ने बातचीत कर ली है और लिखित तहरीर भी प्राप्त हो गई है , मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है ।

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

To Top