नई दिल्ली

डायरेक्ट सेलिंग के नाम पर घोटाला करने के आरोप में ईडी ने एमवे इंडिया एंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड की लगभग 757 करोड़ की संपत्ति कुर्क कर ली है , आरोप है कि एमवे कंपनी डायरेक्ट सेलिंग एम एल एम नेटवर्क की आड़ में घोटाला कर रही है कंपनी का पूरा ध्यान लोगों को सदस्य बनाकर अमीर बनाने के सपने दिखाना है , जबकि उत्पादों की तरफ कंपनी का कोई ध्यान नहीं है ईडी ने एमवे कंपनी पर यह करवाही तमिलनाडु के डिंडीगुल जिले में की है ।
