यदि आप कार खरीदना चाहते हैं तो अब इसके लिए आपको ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे ,मारुति सुजुकी ने अपनी कारों के दाम बढ़ा दिए हैं मारुति कार के सभी मॉडलस की कीमतों में 1.9 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है ,यह बढ़ोतरी 6 सितम्बर 2021 से लागू हो गई है , कार की कीमतों में बढ़ोतरी इसलिए की गई है कि स्टील समेत अन्य सामान जो कार बनाने में इस्तेमाल किये जाते हैं उन सभी की कीमतों में भारी वृद्धि हुई है ,कच्चे माल की कीमतों में बढोत्तरी के चलते यह निर्णय लिया गया है , कंपनी के अनुसार स्टील की कीमतें जो पिछले साल ₹38 प्रति किलो थी वह बढ़कर ₹65 प्रति किलो हो गई हैं जबकि तांबे की कीमतों में भी दोगुनी वृद्धि हुई है ,इसके अलावा कार बनाने में इस्तेमाल किए जाने वाले रेडियम की कीमतों में भी भारी उछाल देखने को मिला है ।

