तमिलनाडू

(सीडीएस) जनरल बिपिन रावत नहीं रहे। तमिलनाडु के कुन्नूर में हुए हेलिकॉप्टर हादसे में उनकी पत्नी और 11 अन्य लोगों की मौत हो गई। भारतीय वायुसेना ने सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और 11 अन्य लोगों की हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत की पुष्टि की है ।
जनरल बिपिन रावत को ले जा रहा भारतीय वायुसेना का एक हेलिकॉप्टर तमिलनाडु के कुन्नूर के निकट दुर्घटनाग्रस्त हो गया। सूत्रों के मुताबिक कोहरे और खराब मौसम की वजह से वायुसेना का एमआई-17वीएच हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया , घटना की ‘कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दिए गए हैं। हेलीकॉप्टर ने कोयंबटूर के पास सुलुर वायुसेना अड्डे से उड़ान भरी थी , शवों की डीएनए जांच कराई जाएगी।
