दिल्ली करोना संक्रमण से निपटने के लिए जॉयडस कैडिला दवा कम्पनी भी मार्केट में उतर गई है सितंबर के अंत तक कोविड-19 जायकोव वैक्सीन की आपूर्ति पूरे देश में होने की उम्मीद है , टीके की खुराक और कीमत कितनी होगी यह एक-दो सप्ताह में पता चल जाएगा , भारत के औषधि महानियंत्रक ने शुक्रवार को टीके के आपात इस्तेमाल की मंजूरी दे दी है , यह टीका 12 से 18 साल के आयु वर्ग के बच्चों को लगाया जा सकता है , जायड्स कैडिला के निदेशक शर्विल पटेल ने वर्चुअल माध्यम से पत्रकार वार्ता के जरिये इस वैक्सीन के बारे में जानकारी दी , उन्होंने कहा कि टीके की आपात इस्तेमाल की मंजूरी मिलने के बाद आपूर्ति , कीमत और तरीके पर काम करने के लिए अधिकारियों को मिलकर काम करने के लिए कहा गया है , प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जायडस कैडिला को भारत के औषधि नियंत्रक से मिली आपात इस्तेमाल की मंजूरी को बेहद महत्वपूर्ण कदम बताया है ।

