आईआईटी कानपुर के वैज्ञानिक प्रो मणिन्द्र अग्रवाल ने दावा किया है कि देश में कोरोना की तीसरी लहर आने की सम्भावना अब ना के बराबर है ,इसकी मुख्य वजह उन्होंने लॉकडाउन और वेक्सिनेशन बताया, वैक्सीनेशन से लोगों के अंदर अच्छी इम्यूनिटी बन गई है जो कोरोना महामारी से लड़ने में सहायक है ,प्रोफ़ेसर अग्रवाल ने दूसरी लहर के बारे में भी दावा किया था जो बिल्कुल सही साबित हुआ था ,उन्होंने कहा है कि तीसरी लहर का बहुत ज्यादा प्रभाव देखने को नहीं मिलेगा क्योंकि टीकाकरण बहुत तेजी से हुआ है उन्होंने दावा किया है कि अक्टूबर तक देश के अंदर कोरोना के सक्रिय केसों की संख्या काफी कम होगी ,उनके अनुसार यूपी-बिहार दिल्ली समेत कई बड़े राज्य कोरोना से मुक्ति पा लेंगे ,जबकि दक्षिण समेत पूर्वोत्तर के राज्यों में संक्रमित मिलते रहेंगे , यह दावा प्रोफेसर अग्रवाल ने गणितीय सूत्र मॉडल के आधार पर जारी किया है प्रोफेसर अग्रवाल का यह दावा यदि सही साबित होता है तो देश के लिए यह एक सुखद खबर होगी ।

