देश / विदेश

मडुवे के बिस्किट हुए सुपर हिट , 12 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिस्किट बनाने वाली महिलाओं से करेंगे फोन पर बातचीत

रुद्रपुर स्थित बेकरी ग्रोथ सेंटर में काम कर रही महिलाओं ने मडुवे के बिस्किट बनाकर लाखों रुपए जुटाए हैं ,

जिससे प्रभावित होकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 अगस्त को बेकरी ग्रोथ सेंटर की महिलाओं से फोन पर बातचीत करेंगे , रुद्रपुर स्थित बेकरी ग्रोथ सेंटर की महिलाओं ने 2020 में बेकरी स्थापित की और अब तक मडुवे के बिस्किट बनाकर और उन्हें बेचकर लगभग 90 लाख रूपए का टर्नओवर किया है ,राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत पूरे देश भर में आजीविका बढ़ाने के प्रयास किए जा रहे हैं जिसमें अभी तक 50 हजार महिलाओं को जोड़ा जा चुका है , रुद्रपुर स्थित बेकरी ग्रोथ सेंटर में 40 महिलाएं काम कर रही हैं , कोरोना की वजह से बंद के दौरान महिलाओं ने 88 हजार पैकेट बिस्किट तैयार किए जिससे उन्हें अच्छा खासा मुनाफा प्राप्त हुआ , प्रधानमंत्री से बातचीत के लिए बेकरी की सभी महिलाएं काफी उत्साहित हैं ।

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

To Top