हिमाचल प्रदेश के किन्नौर से भीषण सड़क हादसे की खबर आ रही है , बताया जा रहा है कि हादसे में 40 लोगों के दबे होने की आशंका है , घटना स्थल के लिए एनडीआरएफ की टीमें रवाना हो चुकी है , इसके अलावा स्थानीय लोगों की मदद से प्रशासन राहत और बचाव कार्य में जुटा हुआ है , लेकिन पहाड़ी से गिर रहे लगातार पत्थरों की वजह से राहत बचाव कार्य में दिक्कतें आ रही हैं , हिमाचल रोड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन की बस उत्तराखंड के हरिद्वार जा रही थी , किन्नौर जिले में भूस्खलन की यह दूसरी बड़ी घटना है , बस के अलावा अन्य गाड़ियों के भी मलबे में दबे होने की आशंका है , राहत बचाव कार्य जारी है ।

