हल्द्वानी

समाजवादी पार्टी के संरक्षक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के निधन से देश भर में शोक की लहर है, हल्द्वानी में समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि दी, सपा के प्रदेश प्रमुख महासचिव शोएब अहमद ने कहा की मुलायम सिंह यादव राजनीति के पहलवान थे, उन्होंने हमेशा गरीब, शोषित, पिछड़े वर्ग के लोगों के लिए काम किया, उत्तर प्रदेश की राजनीति से लेकर केंद्र की राजनीति में हमेशा मुलायम सिंह यादव की दखल अंदाजी रही और मुख्यमंत्री रहते हुए उन्होंने हमेशा विकास की रफ्तार को बनाए रखा। शोएब अहमद ने कहा कि मुलायम सिंह यादव भले ही आज हमारे बीच में नहीं हैं लेकिन उनका कहा हुआ हर शब्द हमेशा उनके साथ रहेगा , इस मौके पर अनेक सपा कार्यकर्ता भी मौजूद रहे ।
