नैनीताल स्थित आर्यभट्ट प्रेक्षण विज्ञान शोध संस्थान (एरीज ) के प्रभारी डॉ वीरेंद्र यादव ने बताया है कि अंतरिक्ष एजेंसी नासा के अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन को अगले 5 दिनों तक नैनीताल और देहरादून से खगोलीय दूरबीन के जरिये देखा जा सकता है , यह स्पेस स्टेशन अभी पृथ्वी से 400 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है , इसे सुबह 4 से 5 बजे तक दूरबीन के जरिये देखा जा सकता है ,उन्होंने बताया कि इस बार कुछ दिनों के लिए अंतराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में दिखाई देगा यह अलग-अलग समय पर दुनिया के अलग-अलग हिस्सों और देशों में नजर आता है , इसे 22 से 27 अगस्त तक देखा जा सकता है , उत्तर भारत में इस समय मानसून बहुत ज्यादा सक्रिय है , जिस वजह से इसको देख पाना शायद मुश्किल हो ।

