पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की पुण्यतिथि पर ‘सदैव अटल’ उनकी समाधि पहुंचकर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू समेत केंद्रीय कैबिनेट के कई बड़े नेताओं ने सदैव अटल समाधि पहुंचकर देश के पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि दी ,अटल बिहारी वाजपेई तीन बार देश के प्रधानमंत्री रहे , उन्हें भारत रत्न पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया ,वह भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक सदस्य भी रहे , 2018 में लंबी बीमारी के बाद उनका निधन हो गया ,अपने शानदार भाषण व भाषा शैली के चलते आज भी वो लोगों के दिलों में जिंदा हैं ।

