देश / विदेश

व्हाट्सएप ने जारी किए नए फीचर, 2GB तक की फाइल अब एक बार भेजी जा सकेगी

नई दिल्ली

 

मेटा के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग ने फेसबुक पर यह जानकारी दी है कि व्हॉट्सऐप पर अब उपयोगकर्ता 2जीबी तक डेटा भेज सकेंगे, अभी तक सिर्फ 16 एमबी तक ही डेटा भेजा जाता था। अब वॉयस या वीडियो कॉल पर एक बार में 32 लोगों को एक साथ जोडा जा सकता है, और एक ग्रुप में 1,024 सदस्यों को जोड़ने की सुविधा मिलेगी।
लंबे परीक्षण के बाद व्हाट्सऐप ने आखिरकार अपने कम्युनिकेशन फीचर को जारी कर दिया है। इसे पूरे विश्व में एक साथ जारी किया गया है। इस फीचर के जरिये पोल भी किया जा सकेगा यानी व्हाट्सऐप में अब ग्रुप पोल फीचर भी आ गया है, जिसका इस्तेमाल वोटिंग के लिए हो सकेगा।
इस फीचर का मुख्य उद्देश्य ऑफिस, स्कूल, क्लब और अन्य संस्थान को जोड़ना है, कंपनी की ओर से बताया गया कि इन सुविधाओं के अलावा यूजर 5,000 लोगों को एक साथ ब्रॉडकास्ट संदेश भी भेज सकेंगे, कंपनी ने इन सुविधाओं की घोषणा अप्रैल में ही की थी अब इसे जल्द लागू भी किया जा रहा है।

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

To Top