देहरादून

चार धाम यात्रा में श्रद्धालुओं की लगातार हो रही मौत के बाद 50 से ऊपर आयु के श्रद्धालुओं की जांच आवश्यक कर दी गई है । अब केदारनाथ जाने वाले 50 साल से ऊपर के श्रद्धालु बगैर हेल्थ चेकअप के यात्रा नहीं कर पाएंगे , पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज के निर्देश के बाद यह नई व्यवस्था लागू की गई है । रुद्रप्रयाग के सीएमओ डॉ बीके शुक्ला के अनुसार स्वास्थ्य विभाग 50 साल से ऊपर के हर यात्री का चेकअप करेगा और फिट पाए जाने के बाद ही उन्हें आगे की यात्रा की अनुमति दी जाएगी , लगातार हो रही मौतों के बाद यह निर्णय लिया है । स्वास्थ्य विभाग की महत्वपूर्ण बैठक में यह भी निर्णय लिया गया है कि केदारनाथ जाने वाले यात्रियों की स्क्रीनिंग रुद्रप्रयाग में और हेमकुंड तथा बद्रीनाथ की यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं की स्क्रीनिंग गोचर में की जाएगी ,फिट पाए जाने पर ही यात्रियों को आगे की यात्रा की अनुमति होगी चार धाम यात्रा में स्क्रीनिंग के दौरान अनफिट पाए गए 42 तीर्थ यात्रियों को अब तक वापस लौटाया गया है । ऐसी व्यवस्था इसलिए लागू की गई है कि चार धाम यात्रा में लगातार श्रद्धालुओं की हृदय गति रुकने से मौत हो रही है ।
