चंपावत

देवीधुरा में मां बाराही मंदिर में लगने वाले देश के प्रसिद्ध बग्वाल (पत्थर मार) मेले को सरकार ने राजकीय मेला घोषित कर दिया है , इसका जीओ जल्द ही जारी कर दिया जाएगा । 8 अगस्त से होने जा रहे थे प्रसिद्ध बग्वाल मेले की तैयारी को लेकर चंपावत डीएम नरेंद्र सिंह भंडारी की अध्यक्षता में देवीधुरा में बैठक आयोजित की गई , बैठक में प्रसिद्ध बग्वाल मेले की तैयारियों को लेकर विस्तार से चर्चा की गई , सुरक्षा ,परिवहन , विद्युत , पेयजल व्यवस्था ,शौचालय कूड़ा निस्तारण ,सांस्कृतिक दलों के रहने की व्यवस्था आदि पर भी चर्चा हुई , जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी ने बताया कि मेले की व्यवस्था प्रशासन के द्वारा की जाएगी इस प्रसिद्ध मेले को मंदिर कमेटी क्षेत्रीय जनता के सहयोग से भव्य रूप देगी , 8 अगस्त को बग्वाल मेले की शुरुआत होगी जिसमें सीएम धामी भी शामिल हो सकते हैं , 12 अगस्त को बग्वाल खेली जाएगी , इस पत्थर मार मेले को देखने के लिए देश-विदेश से लाखों लोग हर साल देवीधुरा पहुंचते हैं ।
