कुमाऊँ

सतचंडी महायज्ञ के साथ 18 मार्च से शुरू होगा शीतलाष्टमी पर्व, 22 मार्च को होगा भव्य भंडारा

हल्द्वानी/काठगोदाम

 


माँ शीतला मंदिर रानीबाग में आगामी 22 मार्च दिन शनिवार को शीतलाष्टमी मनाई जाएगी,
मंदिर कमेटी अध्यक्ष सचिन साह ने बताया की शीताष्टमी पर्व जिसे बसौड़ा के नाम से भी जाना जाता है, चैत्र मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाई जाती है, और यह शीतला माता को समर्पित है, जो रोगों से सुरक्षा प्रदान करती हैं. शीतलाष्टमी पर्व की तैयारीयां जोरो में चल रही है। इसके तहत 18 मार्च को प्रातः 9बजे माँ गार्गी के तट से माँ शीतला मंदिर तक कलश यात्रा का आयोजन किया जायेगा, तदोपरांत 11:30 बजे से शतचंडी महायज्ञ का आयोजन पंडित मनोज पांडे एवं 11 ब्राह्मणों द्वारा प्रारम्भ होगा,जो की दिनाक 22 मार्च (शनिवार)शीतलात्मी पर्व तक चलेगा, सत चंडी महायज्ञ का पारायण 22 मार्च को भजन कीर्तन और भंडारे के साथ सम्पन्न होगा, मंदिर कमेटी इस अवसर पर सभी भक्तजनों का स्वागत और अभिनंदन करती हैl

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

To Top