देहरादून

नवोदय विद्यालय में नॉन टीचिंग स्टाफ की नियुक्ति परीक्षा में सामूहिक नकल का मामला सामने आया है। दून में तीन परीक्षा केंद्रों पर रविवार को कुल 17 अभ्यर्थी ब्लूटूथ डिवाइस से नकल करते पकड़े गए, एक युवक तो दूसरे की जगह परीक्षा देता धरा गया। इस मामले में पुलिस ने देहरादून के तीन थानों में कुल आठ मुकदमे दर्ज किए हैं, पकड़े गए आरोपीयों से सॉल्वर गैंग के बारे में पूछताछ की जा रही है, यह गैंग देहरादून से बाहर का बताया जा रहा है।पुलिस आगे की पूछताछ की जा रही है।
