उत्तराखण्ड

उत्तराखंड में अलग अलग सड़क हादसों में कई लोगों की जान चली गयी ,टनकपुर-चम्पावत हाईवे पर सूखीढांग-डांडामीनार रोड पर बरात से लौट रही मैक्स दुर्घटना हुई जिसमे 14 से लोगो की मौत हो गयी , मैक्स संख्या-यूके 04,टीए- 4712 में सवार सभी लोग टनकपुर के पंचमुखी धर्मशाला में हुई शादी में शामिल होकर अपने घर लौट रहे थे।रात लगभग 3 बजकर 20 मिनट के आस-पास मैक्स अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी सभी लोग ककनई निवासी लक्ष्मण सिंह के पुत्र मनोज सिंह की शादी में शामिल होने गए थे।
दूसरी घटना पौड़ी गढ़वाल की है जहां ,राष्ट्रीय राजमार्ग पर दुगड्डा गुमखाल के बीच में एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। दुर्घटना में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये , कार में सवार सभी शिक्षक थे और सारी इटंर कालेज जा रहे थे।
