कुमाऊँ

435 किलो गांजा बरामद…

ऊधमसिंह नगर 

 

एसटीएफ और पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर भारी मात्रा में गांजा बरामद किया है इस गांजे की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करोड़ों रुपए बताई जा रही है इस मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया है जो झारखंड से गांजे की सप्लाई लेकर उधम सिंह नगर पहुंचा था। जानकारी के मुताबिक तस्कर के पास से लगभग 435 किलो गांजा बरामद हुआ है, यह गांजे की अब तक कि सबसे बड़ी बरामदगी बताई जा रही है। एसएसपी मणिकांत मिश्रा के मुताबिक एसटीएफ कुमाऊं और पुलिस को झारखंड से गांजे की तस्करी की सूचना मिली थी, जिस पर थाना पुलभट्टा में उत्तरप्रदेश की सीमा पर घेराबंदी की गयी थी, इस दौरान एक कंटेनर को रोक कर एसटीएफ ने यह गांजा बरामद किया, गाड़ी के ड्राइवर को गिरफ्तार किया गया है, जिसका नाम राजू पुत्र रहमत अली निवासी ग्राम वेलवा थाना फरधान लखीमपुर खीरी यूपी है। पुलिस के मुताबिक पकड़ा गया तस्कर लंबे समय से केलाखेड़ा, बाजपुर क्षेत्र में गांजे की सप्लाई कर रहा था, पुलिस पूछताछ में तस्कर ने बताया की वह झारखण्ड से गांजा लेकर चला था और उसे बाजपुर पहुंचना था, इससे पहले ही वो पुलिस के हत्थे चढ़ गया।

 

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

To Top