मेरा प्रदेश

शर्मनाक — लोन दिलाने के नाम पर महिला से गैंग रेप

देहरादून

देहरादून में लोन दिलाने के नाम पर एक महिला के साथ गैंगरेप की वारदात सामने आई है। हरिद्वार सिडकुल की रहने वाली महिला को लोन दिलाने के नाम पर विकासनगर ले जाया गया जहां कृषि विज्ञान केंद्र के स्टॉफ क्वाटर में 3 लोगों ने बारी-बारी से उसके साथ गैंगरेप किया । महिला की शिकायत पर पुलिस ने गैंगरेप समेत एससी एसटी एक्ट में मामला दर्ज कर लिया है। महिला ने बताया है कि फरवरी में उसकी मुलाकात मंगलौर निवासी चांदवीर उर्फ गुड्डू से हुई महिला के पास पैसों की तंगी थी और वह छोटा बिजनेस करना चाहती थी, गुड्डू ने उसे हरबर्टपुर जाकर लोन दिलाने की बात कही और बीती 14 अप्रैल को महिला गुड्डू के साथ हरबर्टपुर पहुंची, जहां रविंद्र नाम के युवक उन दोनों को अपनी मोटरसाइकिल में बिठाकर कृषि विज्ञान केंद्र विकासनगर के स्टाफ क्वार्टरों में ले गया,जहां सैनी नाम का व्यक्ति पहले से ही मौजूद था,साजिस के तहत महिला को कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोशी की हालत में तीनों ने बारी-बारी से उसका गैंगरेप किया पुलिस ने महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है।

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

To Top