उत्तराखंड /रामनगर

विश्व प्रशिद्ध कॉर्बेट नेशनल पार्क के आसपास आतंक का पर्याय बना बाघ आखिरकार पकड़ा गया, कॉर्बेट नेशनल पार्क की टीम ने देर रात इस बाघ को उस वक्त पकड़ा जब यह सड़क किनारे घात लगाए बैठा था, बाघ को ट्रेंकुलाइज करके ढेला जोन में बने रेस्क्यू सेंटर ले जाया गया है, वहां बाघ का डीएनए टेस्ट कराया जाएगा जिससे यह पता लग सके कि यह बाघ अब तक कितने लोगों की जान ले चुका है । कॉर्बेट नेशनल पार्क के आसपास 7 लोगों की जान बाघ के हमले में गयी है। बाघ के पकड़े जाने से वन महकमे ने राहत की सांस ली है । कॉर्बेट नेशनल पार्क के साथ साथ रामनगर वन विभाग की कई टीमें इस ऑपरेशन में लगी हुई थी।
