हल्द्वानी

दिनांक 06.02.2022 को हरवंश सिंह, एस0पी0सिटी हल्द्वानी , भूपेन्द्र सिंह धौनी ,क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के निर्देशन में नीरज भाकुनी थानाध्यक्ष बनभूलपुरा के नेतृत्व में थाना बनभूलपुरा पुलिस द्वारा 43 इंजैक्शन Avil Pheniramine व 15 इंजैक्शन Buprenorphine कुल 58 नशे के इंजैक्शन तस्करी करते हुये एक महिला को गिरफ्तार किया गया है ।
पुलिस कार्यवाही
दिनांक 06.02.2022 को वादी उ0नि0 सुनीता कुवर मय हमराही कर्मगणो कानि0 दिलशाद अहमद, कानि0 अमनदीप सिह, कानि0 भूपेन्द्र ज्येष्ठा के द्वारा क्षेत्र में शांति व्यवस्था कानून व्यवस्था बनाए रखने एवं चैकिंग के दौरान एक महिला सपना पत्नी स्व0 रामकिशोर नि0 जवाहर नगर वार्ड नं0 14 बनभूलपुरा जनपद नैनीताल उम्र-30 वर्ष को अवैध नशे के इन्जैक्शन की तस्करी करते हुये जवाहर नगर झोपड़ पट्टी में नाले के पास बनभूलपुरा से गिरफ्तार किया गया है तथा कब्जे से 43 इंजैक्शन Avil Pheniramine व 15 इंजैक्शन Buprenorphine कुल 58 अवैध नशे के इंजैक्शन बरामद हुए , जिसके विरूद्ध थाना हाजा पर मुकदमा एफआईआर नं0-43/22 धारा-8/22 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया हैं। सपना का आपराधिक इतिहास ज्ञात किया जा रहा हैं।
