कुमाऊँ

बनभूलपुरा में अवैध गैस रिफिलिंग का भंडाफोड़, आरोपी फरार

हल्द्वानी

 

बनभूलपुरा थाना क्षेत्र के लाइन नंबर 8 में मंगलवार को अवैध गैस रिफिलिंग पकड़ी गई है। प्रशासन की टीम ने मौके पर एक ऑटो को अवैध रूप से गैस भरते हुए रंगे हाथों दबोच लिया। वहीं मौका पाकर गैस रिफिलिंग कर रहा युवक फरार हो गया। आरोपी की पहचान रेहान निवासी बनभूलपुरा के रूप में हुई है।मामले की जानकारी देते हुए जिला पूर्ति अधिकारी मनोज वर्मन ने बताया कि शहर में कई स्थानों पर अवैध गैस रिफिलिंग की शिकायतें लगातार मिल रही थीं। इन्हीं शिकायतों के आधार पर विभाग द्वारा एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि यह अभियान सिर्फ एक शुरुआत है। ऐसे मामलों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी ताकि आम जनता की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके और गैस से जुड़े किसी भी संभावित हादसे को रोका जा सके। उन्होंने कहा कि आरोपी के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराने की कार्रवाई की जा रही है। साथ ही गैस की अवैध रिफिलिंग पर कार्रवाई जारी रहेगी।

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

To Top