हरिद्वार

पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी विधानसभा चुनाव से ठीक पहले बेहद गोपनीय तरीके से हरिद्वार पहुंचे जहाँ उन्होंने पूजा-अर्चना कर मां गंगा का आशीर्वाद लिया। बताया जा रहा है की पंजाब के मुख्यमंत्री चन्नी का काफिला लगभग एक घंटे तक हरकी पोड़ी पर ठहरा था, जिसके तुरंत बाद वह सीधे पंजाब के लिए रवाना हो गए।चन्नी बिना किसी निर्धारित कार्यक्रम या प्रोटोकोल के अपने काफिले के साथ अचानक हरिद्वार आ पहुंचे। उनके आने का कोई कार्यक्रम जिला प्रशासन या पुलिस महकमे के पास नहीं था लेकिन जैसे ही पंजाब के मुख्यमंत्री के काफिले के आने की सूचना मिली पुलिस महकमा हकरत में आ गया। सीएम चन्नी का दौरा इतना गोपनीय था कि स्थानीय कांग्रेसियों को भी इसकी जानकारी नहीं थी।
