मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के पीआरओ के तरफ से एसपी बागेश्वर को खनन की ओवरलोडेड गाड़ियों को छोड़ने के बावत एक पत्र जारी किया गया है ,जिसमें यह कहा गया है कि मुख्यमंत्री के मौखिक आदेश है कि इन गाड़ियों को छोड़ दिया जाए और इनके चालान निरस्त किए जाएं , यह पत्र मुख्यमंत्री के पीआरओ नंदन सिंह बिष्ट के लेटर हेड पर लिखा गया है जो सोशल मीडिया पर वाइरल है ,जिन तीन वाहनों को छोड़ने की बात कही गई है वह वाहन खड़िया खनन में लगे हुए हैं ,और इन तीनों ही गाड़ियों का लगभग ₹50000 का चालान पेंडिंग है ,गाड़ियां मनोज साह और हरीश साह के नाम पंजिकृत है ।
