हल्द्वानी

हल्द्वानी में नगर निगम और प्रशासन की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बरेली रोड पर पुरानी कत्था फैक्ट्री के पास 18 बीघा से भी अधिक सरकारी जमीन से जेसीबी की मदद से अवैध कब्जे हटाकर नगर निगम का बोर्ड लगा दिया, इस दौरान एसडीएम राहुल शाह, नगर आयुक्त ऋचा सिंह, तहसीलदार मनीषा बिष्ट, सहायक नगर आयुक्त गणेश भट्ट सहित बड़ी संख्या में नगर निगम के कर्मचारी मौजूद रहे, इस दौरान जमीन पर तो कब्जा लिया गया साथ ही वहां मौजूद कई पुराने और अवैध निर्माणों को जेसीबी की मदद से ध्वस्त कर दिया गया। नगर निगम लगातार सरकारी जमीनों पर हुए कब्जो को हटाकर अपना स्वामित्व ले रहा है।
