मेरा प्रदेश

शादी के लिए घर आये सेना के जवान की सड़क दुर्घटना में मौत

रामनगर

 

छुट्टी पर घर आए सेना के जवान की सड़क दुर्घटना मे मौत हो गयी जानकारी के मुताबिक जवान की बहन और खुद की शादी मई महीने में होनी थी,रामनगर के खुशहालपुर बुक्सा निवासी आनंद सिंह सेना में जवान थे बीती 11 अप्रैल को वह किसी काम से रामनगर गए हुए थे तभी उनकी मोटरसाईकिल को एक अज्ञात कार ने टक्कर मार दी जिसके बाद गंभीर रूप से घायल जवान को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन हालत बिगड़ते देख दिल्ली आर्मी हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया लेकिन इलाज के दौरान जवान की मौत हो गई, पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक 16 मई को आनंद की बहन की शादी होनी थी और अगले दिन आनंद की भी शादी थी,घर में शादी की तैयारियां चल रही थी लेकिन तभी इस हादसे ने परिवार की तमाम खुशियों को छीन लिया।

आपका खबरिया प्रदेश तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार या ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें। धन्यवाद

संपादक –

नाम: तारा चन्द्र जोशी
पता: तीनपानी, बरेली रोड, हल्द्वानी
दूरभाष: 9410971706
ईमेल: [email protected]

To Top