रुड़की

तहसील रूड़की में विजिलेंस की टीम ने कानूनगो को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है , एक व्यक्ति से किसी कार्य के लिए कानूनगो ने माँगी थी रिश्वत, व्यक्ति ने विजिलेंस से की थी पूरे मामले की शिकायत,कानूनगो द्वारा 15 हज़ार रुपये की माँगी गयी थी रिश्वत, मौके पर पहुँची विजिलेंस और पुलिस टीम कागजी कार्रवाई में जुटी, विजिलेंस की कार्रवाई से तहसील परिसर रुड़की में मचा हड़कंप।
